Aashka Goradia Success Story: एक्टिंग छोड़ कर सिर्फ 2 साल में बना दी 800 करोड़ की कंपनी

Aashka Goradia Success Story: बॉलीवुड टीवी सीरियल इंडस्ट्री में हर साल नए एक्टर और एक्ट्रेस आते रहते हैं जिनमें से कुछ लोगों को ही सफलता हासिल हो पाती है पर अधिकतर लोग जो बॉलीवुड दुनिया में सफलता नहीं मिलती है उसको कोई ना कोई दूसरा काम करना ही पड़ता है

आपने कई सारी बिजनेस का सक्सेस स्टोरी जरुर पड़ी होगी लेकिन किसी स्टूडेंट ने करोड़ों की कंपनी बना दी उसकी स्टोरी तो किसी ने बुजुर्ग उम्र में कोई बेहतरीन कंपनी बना डाली तो किसी ने अपने Company अच्छे लेवल पर ले गया उसकी सक्सेस स्टोरी आप जरूर पड़े होंगे इसीलिए आपके साथ सक्सेस स्टोरी लेकर के आए हैं जिसमें से एक टीवी एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग को छोड़कर बिजनेस करने का फैसला किया और उसे फैसले से उन्होंने आज करोड़ों की कंपनी बना डाली है

यहां पर हम आज आपसे बात कर रहे हैं Aashka Goradia Success Story जो की बहुत ही लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस रह चुकी है जिन्होंने 21 टीवी सीरियल में भी काम किया है और आज वह टीवी सीरियल और एक्टिंग को छोड़कर अपनी करियर बिजनेस में बना रखी है और यह करोड़ की कंपनी खड़ी करती है इसलिए आज के इस आर्टिकल में आप सभी के लिए इनके बारे में पूरी विस्तार पूर्वक जानेंगे कि किस प्रकार से इन्होंने एक्टिंग छोड़कर के एक करोड़ की कंपनी बनाई है

एक्टिंग से ब्रेक लेकर शुरू किया था अपना बिजनेस :Aashka Goradia Success Story

Aashka गुराडिया एक लोकप्रिय टीवी सीरियल एक्ट्रेस रह चुकी है जिन्होंने 2019 में अपना एक्टिंग करियर को अलविदा कह कर बिजनेस की दुनिया में शामिल हुई थी aashka बहुत पहले अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती थी इसलिए उन्होंने एक्टिंग करियर को छोड़कर अपने कॉलेज दोस्त आशुतोष वालानी और प्रियंका सा के साथ रेनी कॉस्मेटिक कंपनी की शुरुआत की थी सबसे खास बात यह है की एक्टिंग फिर से ज्यादा सफलता इनको यहां उनकी बिजनेस में मिली है यहां बिजनेस में इन्होंने अपने ब्रांड रेनू कॉस्मेटिक के तहत कई सारे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट को लांच किया जो लोगों को काफी पसंद भी आए थे यही कारण है कि कम समय में उनकी सफलता हासिल हो गई

2 सालों में बना डाली 800 करोड़ की कंपनी

Ashka goradia ने अपने रेनू कॉस्मेटिक कंपनी को साल 2020 में अपने दोस्तों के साथ मिलकर शुरू किया था और इस बिजनेस के पहले ही साल इन्होंने करोड रुपए कमाए और इससे बिजनेस को आगे बनाना शुरू किया आपको बता दे की महज 2 सालों के अंदर रिंकी कॉस्मेटिक ने 100 मिलियन डॉलर यानी 800 करोड रुपए से ज्यादा वैल्यूएशन को पार कर चुकी है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी के सहयोगी प्रियंका शाह ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि दैनिक कॉस्मेटिक कंपनी का टारगेट साल 2024 में 400 को करोड रुपए का रेवेन्यू हासिल करना है

इस समय इन कंपनी के पास 200 से अधिक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स है रेनी कॉस्मेटिक के सभी प्रोडक्ट्स की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से होता है ऑफलाइन इनके प्रोडक्ट मार्केट के 600 से ज्यादा स्टोर पर उपलब्ध है और ऑनलाइन में इनके प्रोडक्ट अमेजिंग फ्लिपकार्ट नाइक इत्यादि प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है

Renee Cosmetics Funding Report

Aashka ने अपने इस बिजनेस को बढ़ाने के लिए स्टार्टअप निवेश को से फंडिंग भी प्राप्त की है अगर रेनी कॉस्मेटिक फंडिंग रिपोर्ट की बात करें तो अभी कल चार राउंड में इस कंपनी में लगभग 36 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिल चुका है वहीं अगर इस समय रेनी कॉस्मेटिक कंपनी की वैल्यूएशन की बात करें तो इस कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 100 मिलियन डॉलर से अधिक है साथी इस कंपनी हर साल प्रॉफिट करोड रुपए कमाती है

Aashka Goradia Success Story Overview

Aashka Goradia ने अपना करियर बच्चे टीवी सीरियल के रूप में स्टार्ट किया था उनका टीवी शो भाभी तुम बिन जानू कहां कयामत कुसुम लागी तुझसे लगन ध्यान उनकी टीवी सीरियल है बाद में उन्होंने अपने करियर को छोड़कर एक अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया 2016 में लेकिन उसमें सफलता उतनी अच्छा नहीं मिला फिर उन्होंने अपनी एक्टिंग करियर को छोड़कर रेनू कॉस्मेटिक 2019 में शुरुआत की कॉस्मेटिक एंड स्किन केयर ब्रांड को ऑफर के साथ मेकअप प्रोडक्ट और एक्सेसरीज भी देना शुरू किया रेनी कॉस्मेटिक का हेड क्वार्टर अहमदाबाद गुजरात में है इस कंपनी में लगभग अभी 50 वर्कर्स काम करते हैं

Leave a Comment