Savitri Jindal Success Story: कभी नहीं गई कॉलेज कमाती है करोड़ों

Savitri Jindal Success Story in Hindi: जैसा कि आपको टाइटल से पता चल गया होगा की सावित्री जिंदल कभी कॉलेज नहीं गई लेकिन काम आती है करोड रुपए महीने का बता दे की सावित्री जिंदल भारत के सबसे अमीर महिलाओं में से एक चांदिमानी महिला है हाल ही में जारी फॉक्स बिलेनियर लिस्ट 2023 में सावित्री दिन जिंदल को शामिल किया गया है सावित्री जिंदल जिंदल ग्रुप के अभी अध्यक्ष है!

सावित्री जिंदल कई कॉलेज नहीं गई थी लेकिन आज हुआ भारत के छठे अमीर महिला में से एक महिला है और पूरी दुनिया के अमीरों के लिस्ट में वह 94 पोजीशन पर स्थित है काफी सारे कठिनाई को सामना करने के बाद वह आज सावित्री जिंदल ने इस मुकाम को हासिल किया है तो चलिए जानते हैं कि सावित्री जिंदल की सक्सेस स्टोरी (Savitri Jindal Success Story ) के बारे में पूरी विस्तार पूर्वक से जानेंगे

Savitri Jindal Success Story in Hindi

सावित्री जिंदल भारत के अमीर महिलाओं के सूची में से एक है सावित्री जिंदल के बारे में जैसा कि हमने बताया है आपको की जिंदल ग्रुप के अध्यक्ष है और अगर सावित्री जिंदल के नेटवर्क( Savitri jindal Net Worth)2023 के बारे में पूरी संपत्ति का बुरा बताएं तो इनकी कुल संपत्ति 17 अरब डॉलर है सावित्री जिंदल जिंदल ग्रुप के अध्यक्ष है सावित्री जिंदल की शादी 1970 में ओमप्रकाश जिंदल से हुआ था जो जिंदल ग्रुप के संस्थापक रह चुके हैं लेकिन यह एक हेलीकॉप्टर की दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी तभी से ओमप्रकाश जिंदल का पूरा कारोबार उनकी पत्नी सावित्री जिंदल ही चलती है

सावित्री जिंदल ने कभी कॉलेज नहीं गई थी लेकिन अभी वह करोड़ों में कमाती है

Savitri Jindal के बारे में जितना बताएंगे उतना ही काम है आपको बता दे की सावित्री जिंदल कभी कॉलेज नहीं गई थी लेकिन आज वह करोड़ों रुपए के कारोबार अपने चलती है और पूरे जिंदल ग्रुप को संभालती है सावित्री जिंदल ने उनकी पति की जब मृत्यु हो गई उसके बाद से ही पूरी कारोबार को वह खुद चलाना शुरु किया और काफी अच्छे तरीके से चलती है जैसे कि आपको बताया कि उन्होंने कभी कॉलेज की पढ़ाई नहीं की लेकिन फिर भी उन्होंने करोड़ों रुपए की कंपनी चलती है और पूरे जिंदल ग्रुप को संभालती है सावित्री जिंदल की उम्र अभी 73 साल की है

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सावित्री जिंदल के पति का ओमप्रकाश जिंदल का मृत्यु हुआ था

सावित्री जिंदल काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और उन दिक्कतों से लड़कर जब उनके पति हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ओमप्रकाश जिंदल की मृत्यु हो गई थी तब उनका उम्र मात्र 55 साल था तब ओमप्रकाश जिंदल का निधन हो गए थे ओम प्रकाश जिंदल जिंदल ग्रुप के फाउंड थे और उनकी मृत्यु के बाद उनके पत्नी सावित्री जिंदल ने अपना पूरा कारोबार अच्छे से संभाला और उसे कंपनी को आगे बढ़ाया

सावित्री जिंदल ने जिंदल ग्रुप को काफी ऊंचाइयों तक पहुंचा है सावित्री जिंदल का जन्म 20 मार्च 1950 में तिनसुकिया शहर में हुआ था जो असम में स्थित है सावित्री जिंदल के पति के निधन 2005 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हो गया जो उसे समय जिंदल ग्रुप के अध्यक्ष थे उसके साथ-साथ उन्होंने इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के मेंबर भी थे

सावित्री जिंदल के पति ओमप्रकाश जिंदल हरियाणा सरकार में मंत्री भी रहे थे

सावित्री जिंदल के पति ओमप्रकाश जिंदल हरियाणा सरकार में मंत्री के रूप में भी कार्य कर रहे थे साथ ही वह हरियाणा विधानसभा के मेंबर भी रह चुके थे सावित्री जिंदल के नौ बच्चे हैं और सभी जिंदल ग्रुप के कारोबार को संभाल रहे हैं कोरोना महामारी के समय उनकी ग्रुप नेटवर्क में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था लेकिन जैसे ही कोरोना महामारी खत्म हुआ 2021 के बाद उनका नेट वर्थ में काफी बढ़ोतरी देखने को मिले

Leave a Comment