Dr.Cubes Story: कैसे सिर्फ बर्फ बेचकर बना डाली इन्होंने करोड़ की कंपनी, जाने पूरी कहानी

Dr.Cubes Story: आज हमारे देश में हर दिन कोई ना कोई नया स्टार्टअप शुरू होते जा रहा है जिसके कारण दूसरों को भी अपना स्टार्टअप शुरू करने की प्रेरणा मिल रही है इसका स्टार्टअप दुनिया से आज हम आपके लिए एक ऐसी जानकारी शेयर करने जा रहे हैं जिसमें इस स्टार्टअप के फाउंडर ने कैसे लोगों को सिर्फ बर्फ बेचकर आगे करोड़ों की कंपनी खड़ी करती है इस जानकारी को पूरी विस्तार पूर्वक जानेंगे

बिल्कुल आपने सही पढ़ा कि सिर्फ एक बर्फ बेचकर इस स्टार्टअप के फाउंडर ने करोड़ों की कंपनी बना रखी है आज बात करेंगे नवीन मुंशी और प्रमोद तिल्हापुर की जो आपस में एक दोस्त थे और इन्होंने Dr Cubes कंपनी की शुरुआत की थी और आज यह कंपनी करोड़ों रुपए की बन चुकी है

आज के इस लेख में पूरी विस्तार पूर्वक डॉक्टर कब स्टोरी के बारे में पढ़ने को मिलेगा और जानेंगे कि कैसे इस कंपनी के फाउंडर ने सिर्फ बर्फ को बेचकर करोड़ की कंपनी बनाई है

Dr Cubes की शुरुआत इस प्रकार से हुई

Dr Cubes Startup की शुरुआत साल 2017 में दो दोस्तों ने मिलकर इसकी शुरुआत की थी इस स्टार्टअप ने दोनों फाउंडर का नाम नवीन मुंशी और प्रमोद तिल्हापुर है इस स्टार्टअप को शुरू करना का आईडिया इनके दिमाग में तब आया जब इन्होंने इस की उसके बारे में सोचना शुरू किया था इस कारण से यह उसे समय कोई भी कंपनी अच्छे और हाइजीनिक आइसक्रीम नहीं दे रही थी तो इन दोनों ने सोचा कि क्यों नहीं एक ऐसी कंपनी बनाई जाए और उसकी शुरुआत की जाए जिसमें हम लोग लोगों को अच्छा फ्रेश और हाइजीनिक की कब प्रदान करेंगे बस इसी आइडिया ने दोनों दोस्तों को करोड़पति बनाया इस आईडिया से दोनों मिलकर डॉक्टर कब्स कंपनी को शुरू कर दिया जिसमें कस्टमर को फ्रेश और हाइजीनिक बर्फ के टुकड़े डिलीवर करने शुरू कर दिए

डॉक्टर क्यों अपने कस्टमर को अलग-अलग तरह से की कब प्रदान करती है जिससे उनके कस्टमर हर तरह के की कब की जरूरत को पूरा करती है

Shark Tank India मेरी जाने का मौका मिल चुका है

आप सभी ने भारत के प्रसिद्ध शक टैंक शो को जरूर देखा होगा जिसमें नए-नए स्टार्टअप के फाउंडर बिजनेस आइडिया को एक अन्य स्टार्टअप को बड़ा करने के लिए फंडिंग लेते हुए देखे होंगे आपको बता दे की आइस क्यूब कंपनी के फाउंडर को भी Shark टैंक शो में जाने का मौका मिल चुका है Shark टैंक इंडिया शो पर पहुंचने के बाद Dr cubes के फाउंडर ने सभी साथ के सामने अपना बिजनेस आइडिया को रखा और बिजनेस आइडिया रखने के बाद उन्होंने 80 लख रुपए की फंडिंग की मांग की थी जिसमें उन्होंने अपनी कंपनी के हिस्सेदारी में 15% का ऑफर किया था लेकिन सभी साक्षी ने उन्होंने इस ऑफर को मना कर दिया क्योंकि सभी का कहना था कि यह अभी एक नया बिजनेस है और स्टार्टअप वार्ड में जितनी भी बड़ी कंपनियां है वह कंपनी है इसे आसानी से कॉपी करके पीछे छोड़ सकती है यह कहते हुए सभी Sharks ने इनको मना कर दिया और फंडिंग नहीं दी थी

आज बन चुकी है करोड़ों की कंपनि

Shark tank india Show में Dr Cubes के फाउंडर ने बताया कि उनके इस बिजनेस ने साल 2019 में लगभग 50 लख रुपए करीब हिंदी जनरेट किया था जो 2020 में 1.2 करोड़ तक पहुंच गया था हालांकि कोरोना महामारी के कारण उनके बिजनेस पर बहुत ज्यादा फर्क पड़ा जिसके कारण फाइनेंशियल ईयर 2021 में उतना अच्छा नहीं कर पाया पर फिर भी फाइनेंशियल ईयर 2022 में इन्होंने 1.1 करोड रुपए का रेवेन्यू बना लिया और 2023 में इनका लक्ष्य 2.5 करोड रुपए रखा गया है Shark टैंक पर फंडिंग ना मिलने के बावजूद इन्होंने अपना काम जारी रखा इन्होंने अपना काम जारी रखने के बाद आज यह कंपनियां बहुत ही तेजी से आगे बढ़ते हुए जा रही है और Dr cubes कंपनी का वैल्यूएशन आज करोड़ों में है

Dr Cubes Story Overview

Dr Cubes यह एक स्टार्टअप है इसके फाउंडर नवीन मुंशी और प्रमोद तिलपुरा है यह इंडिया की कंपनी है इनका रिवेन्यू 1.1 करोड रुपए के आसपास है इसकी ऑफिशल वेबसाइट भी दिया गया है

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न Dr Cubes
Dr Cubes के फाउंडर कौन है

डॉक्टर के के फाउंडर नवीन मुंशी और प्रमोद तिल्हापुर है जिन्होंने इस कंपनी की शुरुआत 2017 में दोनों दोस्तों ने मिलकर की थी

Dr Cubes कंपनी की वैल्यूएशन कितनी है?

Dr cubes company की वैल्यूएशन लगभग 5 पॉइंट 33 करोड रुपए की है

Leave a Comment