सेबी क्या है SEBI का फुल फॉर्म क्या है
भारतीय प्रतिभूति बाजार को संगठित स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य से भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की स्थापना 12 अप्रैल 1988 को एक सरकारी प्रस्ताव द्वारा की गई!
SEBI Full Form in Hindi
SEBI -Security and Exchange Board of India होता है जिसको हिंदी में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड कहते हैं!
सेबी (SEBI) अधिनियम 1992
सेबी अधिनियम 1993 द्वारा इसे संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है इसके पूंजी ₹500000000 हैं जो इसके प्रमोटर IDBI,IFCI तथा ICICI द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं!
चेयरमैन के अतिरिक्त के बोर्ड के सदस्यों की संख्या 9 होती है बीच तथा कानून मंत्रालय के एक-एक सदस्य आरबीआई का सदस्य तथा दो नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा करती है इसके पूर्व कालिक सदस्यों की संख्या चार होती है जो चेयरमैन सहित है
सेबी अधिनियम 1992 द्वारा सेव को निम्न कार्य और अधिकार दिए गए हैं
- स्टॉक एक्सचेंज मर्चेंट बैंक मुचल फंड अंडरराइटर्स रजिस्ट्रार दलालों उप दलालों स्थानांतरण एजेंट इत्यादि का पंजीकरण करना
- विभिन्न शुल्क की वसूली करना
- निवेशक शिक्षा का प्रोत्साहन स्टॉक एक्सचेंज तथा अन्य माध्यमों की जांच करना तथा उनकी लेखा परीक्षा करना
- उन कार्यों को निष्पादन जो इसके समय अनसार सौंपा जाए