प्रतिभूति बाजार का परिभाषा (Definition of Security Market)
वित्तीय बाजार का वह अंग है जहां से शेयर ,प्रतिभूति बॉन्ड, डिवेंचर ,म्यूच्यूअल फंड इत्यादि के माध्यमों द्वारा दीर्घ अवधि के लिए पूंजी की व्यवस्था की जाती है उसे प्रतिभूति बाजार कहते हैं अर्थात प्रतिभूति बाजार पूंजी बाजार का एक अंग है!
भारतीय प्रतिभूति बाजार के कई संगठन है जिसमें सेबी की भूमिका नियामक है , विभिन्न स्टॉक एक्सचेंज ,अनेक शेयर सूचकांक, ब्रोकर ,fii आई आई आई इत्यादि प्रतिभूति बाजार में विभिन्न प्रकार के लेनदेन संपन्न होते हैं जैसे बदला, प्रतिवर्ती बदला, फ्यूचर ट्रेडिंग, इंसाइडर ट्रेडिंग, निजी प्लेसमेंट , जिसमें कुछ अवैध भी हो सकते हैं!
प्राथमिक और द्वितीयक बाजार (Primary and Secondary Markets)
प्रत्येक प्रतिभूति बाजार कॉम दो भागों में बांटा गया है प्राथमिक एवं द्वितीयक बाजार
अगर फंड रेज के लिए किसी शेयर बॉन्ड की बिक्री की जाती है उसके लिए प्रत्यक्ष खरीददार होता है उसे प्राथमिक बाजार कहते हैं अगर किसी व्यक्ति या संस्थान द्वारा किसी कंपनी का शेयर सीधे कंपनी से खरीदा जाए तो यह प्राथमिक बाजार का कारोबार है तथा खरीदार को प्राथमिक शेयर धारक कहते हैं!
प्रतिभूति बाजार का वह अंग है जहां प्राथमिक शेयरधारकों द्वारा शेरों की आपस में खरीद बिक्री की जाती है उसे द्वितीयक शेयर बाजार कहते हैं किसी भी प्रतिभूति बाजार का अधिकतम कारोबार द्वितीयक बाजार से प्राप्त होता है क्योंकि प्राथमिक बाजार में कंपनियां अपना शेयर बार-बार नहीं भेजती है!